हैदराबाद। सीएसआईआर-भारतीय रासायनिक प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईसीटी) और नॉश्च लैब्स ने कोविड-19 की दवा 2-डीजी (2-डीऑक्सी-डी-ग्लूकोज) के संश्लेषण के लिए प्रक्रिया की जानकारी के हस्तांतरण को लेकर समझौता किया है। यहां सोमवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार समझौते पर 11 जून को हस्ताक्षर किये गये। इसके तहत नॉश्च लैब्स भारतीय औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) से नियामकीय मंजूरी हासिल करने के बाद 2-डीजी दवा बनाने का काम शुरू करेगी। विज्ञप्ति के अनुसार कंपनी सस्ती दर पर दवा उपलब्ध कराना चाहती है। नॉश्च लैब्स के तेलंगाना में चार विनिर्माण संयंत्र हैं। कंपनी का मुख्यालय हैदराबाद में है।