मोगा। एक शुगर पीडि़त मरीज की शिकायत पर चौखा पैलेस के पास आरएमपी डॉक्टर के क्लीनिक पर दवाई का सैंपल लिया गया है। वहीं मामले की सूचना पुलिस को दिए जाने पर थाना सिटी साउथ के प्रभारी व एमओ डॉक्टर अशोक सिंगला ने आरएमपी की दुकान को सील करके मामले की सूचना ड्रग विभाग को दी है। ड्रग इंस्पेक्टर ने आरएमपी डॉक्टर द्वारा बेची गई दवाई के सैंपल लेकर जांच के लिए लैब में भेज दिए हंै।
बता दें कि वाल्मीकि कालोनी निवासी राजकुमार ने चौखा पैलेस के पास स्थित आरएमपी डॉक्टर रमेश अरोड़ा से शुगर का स्तर कम करने वाली गिलम्फाल एसआर नामक दवाई का पत्ता 30 रुपए में खरीदा था। मरीज का आरोप था कि जब दवा का सेवन किया तो कई घंटों के बाद पेट में दर्द होने लगा। सुबह फिर जब उक्त दवा का सेवन किया तो उसे उल्टी आई। इसके बाद वे उक्त दवाई का एक पत्ता डॉक्टर से खरीदकर लाए। उसे पानी में आधे घंटे से ज्यादा समय तक भिगोया तो भी गोली पानी में नहीं घुली। इसकी शिकायत पर आरएमपी डॉक्टर के क्लीनिक से शुगर की दवा के सैंपल लेने आई ड्रग इंस्पेक्टर सोनिया गुप्ता ने बताया कि आरएमपी डॉक्टर के पास गिलम्फाल एसआर दवाई का बिल है। उक्त दवा जल्दी घुलनशील नहीं होती है। फिर भी वह इस मामले को लोगों की सेहत को देखते हुए पहल के आधार पर जांच करेंगी।