लुधियाना। पंजाब के मशहूर शहर लुधियाना से एक हैरान कर देने वाली खबर आई है। लुधियाना के बहादर के रोड नजदीक मनमोहन कॉलोनी स्थित एक क्लीनिक में लोगों को नशा करवाया जा रहा था। जी हां, जहां क्लीनिक में लोगों का इलाज किया जाता है, वहां इस क्लीनिक में इलाज के नाम पर धंधा चल रहा था। हालांकि अब इस क्लीनिक की सच्चाई सभी के सामने आ गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस ने क्लीनिक में छापेमारी कर दो लोगों के गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान बाजड़ा कॉलोनी निवासी जतिंदर सिंह और मनमोहन कॉलोनी निवासी विजय कुमार के रूप में हुई है। इस छापेमारी के दौरान पुलिस ने क्लीनिक से 2.6 ग्राम स्मैक भी बरामद की। कार्रवाई पूरी करने के बाद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
जांच अधिकारी सोमनाथ ने कार्रवाई को लेकर कहा कि पुलिस ने सूचना के आधार पर छापेमारी की। ये पाया गया कि इस क्लीनिक में लोगों को हेरोइन का नशा करवाया जा रहा है। पुलिस की अभी तक की जांच में ये सामने आया है कि जतिंदर सिंह नशा करने का आदी है। ज्यादा पैसे कमाने के लालच में उसने अपने क्लीनिक पर लोगों को नशा करवाना शुरू कर दिया था।