हैदराबाद। देश में कोरोना संक्रमण फैलने से सुरक्षा के नजरिए से बड़ी संख्या में लोगों को क्वारंटाइन किया जा रहा है। ऐसी ही कुछ स्थिति तेलंगाना में भी है। लेकिन यहां क्वारंटाइन किए गए मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा अस्पताल में नमाज पढऩे की खबर काफी चर्चा में है। यह मामला हैदराबाद के गांधी अस्पताल का है, जहां अस्पताल में कोरोना के संदिग्ध क्वारंटाइन हुए कुछ मुस्लिम आज वहीं नमाज पढऩे लगे। हैदराबाद के सरकारी गांधी अस्पताल में कोरोना वायरस के 49 वर्षीय एक मरीज की बुधवार (1 अप्रैल) को मौत हो गई। अस्पताल के अधीक्षक श्रवण कुमार ने कहा कि मृतक ने दिल्ली की यात्रा की थी। उसे पांच दिन पहले भर्ती कराया गया था और कोरोना वायरस का इलाज चल रहा था। उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि मौत के बाद, व्यक्ति के परिजनों ने अस्पताल में तैनात डॉक्टर के साथ कथित तौर पर मारपीट की।
हैदराबाद के पुलिस आयुक्त अंजनी कुमार ने अस्पताल का दौरा किया और वहां डॉक्टरों से बातचीत की और सुरक्षा बढ़ाने का फैसला किया। देश में कोरोना पीडि़तों की संख्या लगातर बढ़ती ही जा रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक कोरोना पीडि़त लोगों की संख्या 1966 तक पहुंच गई है, जिसमें 1764 अभी इस बीमारी से जूझ रहे हैं, जबकि 150 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। वहीं अब तक इस बीमारी की चपेट में आने से 50 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना पीडि़त लोगों में 51 विदेशी भी शामिल हैं। महाराष्ट्र में 338 मामले सामने आए हैं ,इसमें 52 पूरी तरह ठीक हो गए हैं और 13 लोगों की मौत हुई है। केरल से 265 मामले सामने आए, 25 पूरी तरह ठीक हो गए और 2 लोगों की मौत हुई है । राजस्थान से भी 108 लोगों के कोरोना से पीडि़त होने के मामले आए हैं, जिसमें 3 लोग पूरी तरह ठीक हो गए हैं। मध्यप्रदेश में कोरोना पीडि़त लोगों की संख्या में जबरदस्त इजाफा देखा गया है। मध्यप्रदेश में 99 लोग पीडि़त हैं, जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई है। तमिलनाडु में 234 मामले सामने आए हैं जबकि एक की मौत हो चुकी है। पंजाब से 46 मामले सामने आए हैं, 4 की मौत हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के डाटा के मुताबिक कनार्टक में 110 लोग कोरोना पीडि़त हैं। लद्दाख में 13, मणिपुर मिजोरम में 1-1, उड़ीसा में 4 और पुडुचेरी में 3 मामले सामने आए हैं। तेलंगाना में अब तक 96 मामले सामने आए हैं। उत्तराखंड में 7 और पश्चिमी बंगाल में 37 लोग कोरोना से पीडि़त हैं।