पुणे : महाराष्ट्र में कोरोना के मामले बाकी अन्य राज्यों की तुलना में काफी ज्यादा है. राज्य सरकार ने सेल्फ टेस्ट किट में कोरोना वायरस संक्रमित पाए जाने के बावजूद लोगों द्वारा संक्रमण की जानकारी सरकार को नहीं देने पर चिंता जताई है.

इस संबंध में महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग ने जिला और स्थानीय निकाय के अधिकारियों को पत्र लिखकर कहा है, वे ऐसे स्वत: परीक्षण किट की बिक्री की निगरानी करके यह सुनिश्चित करें कि लोग कोविड-19 से संक्रमण की जानकारी सरकार को दें.
राज्य जन स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. प्रदीप व्यास ने बुधवार को लिखे पत्र में सभी नगर निगम और संभाग आयुक्तों, जिलाधिकारियों और जिला परिषदों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों को ये निर्देश दिए.

पत्र में उन्होंने खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) को केमिस्ट और फार्मासिस्ट को संवेदनशील बनाने के लिए भी कहा ताकि वे किट खरीदने वाले ग्राहकों को इस बात के लिए शिक्षित कर सकें कि वे खुद के संक्रमण की जानकारी अधिकारियों को दें.