देहरादून । विकासनगर के सहसपुर थाने की पुलिस व ड्रग इंस्पेक्टर की संयुक्त टीम ने छह मेडिकल स्टोर पर छापेमार कार्रवाई कर अनियमितता पकड़ी। कहीं पर एक्सपायर डेट की दवा मिली तो कई मेडिकल स्टोर संचालक बिना किसी डिग्री के उपचार करते मिले। अधिकांश मेडिकल स्टोर में दवा का रिकार्ड तक नहीं मिला। ड्रग्स इंस्पेक्टर ने अनियमितता मिलने पर लाइसेंस को निरस्त करने की संस्तुति करने की बात कही है। गौरतलब है कि बालाजी मेडिकल स्टोर पर एक्सपायरी दवा मिलने व मेडिकल स्टोर पर सफाई न होने पर ड्रग्स इंस्पेक्टर ने लाइसेंस निरस्त की संस्तुति करने की बात कही। आर्यन मेडिकोज रेड़ापुर छरबा पर उपचार का चिकित्सीय कार्य बिना डिग्री के किया जा रहा था। इस संबंध में पुलिस सीएमओ को पत्र भेजेगी, साथ ही ड्रग इंस्पेक्टर की ओर से अलग से कार्रवाई की जाएगी। टीम ने अली मेडिकल स्टोर को चेक कर संचालक को चेतावनी दी है। नीरज मेडिकल स्टोर ढाकी के संचालक की ओर से दवा बेचे जाने के संबंध में रिकॉर्ड न रखने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई। सुपर मेडिकल स्टोर में साफ सफाई व दवाइयों का रिकॉर्ड नहीं मिला। टीम ने अनियमितता पाए जाने पर मेडिकल स्टोर संचालकों को चेतावनी दी। आकस्मिक चेकिग के दौरान हालांकि नशीले कैप्सूल, गोलियां व प्रतिबंधित दवाइयां बेचने के मामले पकड़ में नहीं आए। दरअसल सहसपुर थाना क्षेत्र में मेडिकल स्टोर पर युवकों को नशीले कैप्सूल, गोलियां व प्रतिबंधित दवाइयां बेचे जाने की शिकायतें थानाध्यक्ष एएसपी रेखा यादव को प्राप्त हो रही थी। इसको देखते हुए पुलिस व ड्रग्स विभाग की संयुक्त टीम बनाई गई। सहसपुर थाने के दारोगा नरेंद्र सिंह गहलावत, एसएसआइ कुलदीप पंत व ड्रग इंस्पेक्टर नीरज कुमार ने मेडिकल टीम के साथ थाना क्षेत्र में स्थित मेडिकल स्टोरों में औचक निरीक्षण किया। इस दौरान न्यू भारत मेडिकल स्टोर पर अनियमितता पाए जाने पर चेतावनी दी गई।