झारसुगुड़ा। उड़ीसा के झारसुगुड़ा से एक अच्छी खबर आई है। यहां लोगों को कम मूल्य में आवश्यक दवा मिल सकेगी। इसके लिए शहर में प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र खोला गया है जो जिले का पहला एवं राज्य का 73वां केंद्र है। इसका उदघाटन जिलाधीश विभूति भूषण पटनायक ने नगरपाल हरीश गणात्रा व केंद्र ओडिशा राज्य के नोडल ऑफिसर ओम प्रकाश वर्मा की उपस्थिति में किया।
इस मौके पर जिलाधीश पटनायक ने कहा कि भारत सरकार की ओर से शुरू की गई यह दवा दुकान की एक ऐसी श्रृंखला है जिसमें लोगों के लिए उच्च गुणवत्ता की दवा किफायती दामों में यहां उपलब्ध होगी। उड़ीसा सरकार भी इसी तरह कम मूल्य में दवा उपलब्ध कराने के लिए निरामय योजना चला रही है। जिसमें लोगों को सस्ती दवाएं उपलब्ध होंगी। शहर में इस शुरूआत से उन लोगों को खासतौर पर फायदा होने वाला है जिनके लिए महंगी दवाएं खरीदना मुश्किल रहता है।