सिवान : अस्पताल में लोग इलाज कराकर बीमारी से छुटकारा पाने आता है। वहीं बिहार के सदर अस्पताल में इलाज को पहुंचने वाले मरीजों के प्रति अस्पताल प्रबंधन पूरी तरह से लापरवाह बना हुआ है।
कभी मरीजों को पीने के पानी के लिए भटकना पड़ता है, तो कभी कड़ी बेड, स्ट्रेचर और व्हिलचेयर के लिए। ताजा मामला दवा काउंटर का है जहां मरीज को गंदे पानी में खड़े होकर दवा लेना पड़ रहा है।
महिलाएं गंदे पानी में खड़ी होकर काउंटर से दवाएं ले रहीं थी। ऐसे में यहां इलाज कराने वाले मरीजों को सदर अस्पताल का प्रबंधन बीमार डालने की भी व्यवस्था कर चुका है।
पीड़ित मरीजों ने बताया कि अस्पताल प्रबंधन ने आम जनता के लिए कोई विशेष व्यवस्था नहीं की है। दवा काउंटर के बाहर नाली का गंदा पानी बह रहा है।
सिविल सर्जन डॉ. यदुवंश कुमार शर्मा ने कहा कि मॉडल अस्पताल निर्माण का कार्य चल रहा है। लोगों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए जलनिकासी की व्यवस्था कराई जाएगी, ताकि मरीजों को परेशानी ना हो।