सहारनपुर : सहारनपुर के देवबंद में एक संस्था द्वारा गरीब लोगों को 10 रुपये में दवाएं उपलब्ध कराई जाएगी।
सामाजिक संगठन ख्वाजा गरीब नवाज फाउंडेशन चैरिटी ट्रस्ट की बैठक इस पर फैसला किया गया है।

इसके साथ ही गरीब व जरूरतमंद मरीजों को मात्र 10 रुपये में दवा उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया।

बैठक में ट्रस्ट अध्यक्ष डॉ. उस्मान मसूद रमजी एवं सचिव शमशाद मलिक एड. ने बताया कि ट्रस्ट गरीब व जरूरतमंदों का प्राथमिक उपचार नि:शुल्क और उन्हें प्रतिदिन 10 रुपये में दवा उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है।

इसके साथ ही गांव में निशुल्क मेडिकल कैंप भी लगाया जाएगा। मरीज कार्ड दिखाकर दवा ले सकता है। इस कार्य के लिए चिकित्सकों की टीम भी बनाई गई है।