सीकर (राजस्थान): क्षेत्र में गर्भपात कराने के काम आने वाली और नशीली दवाओं की बिक्री का धंधा जोरों पर चल रहा है। हाल ही में औषधि नियंत्रक विभाग की टीम ने सीकर जिले के रींगस में इस धंधे में शामिल दो युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के गोदाम और घर से नशे और गर्भपात कराने के काम आने वाली दो लाख टेबलेट बरामद कीं। इन दवाओं की कीमत 40 लाख रुपए बताई रही है।
सूत्रों की मानें तो दवा धंधे में काला कारोबार करने वालों की जड़े स्वास्थ्य और औषधि विभाग में बहुत गहरी हैं। छोटे कर्मचारी से लेकर बड़े अधिकारी तक उनकी पहुंच हैं। यही वजह है कि वे बेखौफ होकर नशीली, गर्भपात और अन्य प्रतिबंधित दवाएं धड़ल्ले से बेचते हैं। विभाग की कार्रवाई में संदेह होने के डर से कई बार लोगों को दवा रैकेट की खबरें पुलिस को देते हुए पाया है।