फतेहपुर। गलत दवाइयां लौटाने की कहने पर जिला अस्पताल के दवा वितरण कक्ष में कर्मचारी और तीमारदार में विवाद हो गया। होमगार्ड के जवानों ने आकर उन्हें समझाया तो मामला सुलझा। बताया कि गया कि दवा केंद्र पर कर्मचारी ने तीमारदार युवती को बाहर से दवाई लेने की धमकी दी थी।
यह है मामला
शहर के खुशवक्तराय नगर निवासी हर्ष द्विवेदी अपनी बहन का इलाज कराने जिला अस्पताल पहुंचे। यहां ईएनटी के डॉक्टर से परामर्श लेने के बाद उन्होंने दवा वितरण कक्ष से दवाएं लीं। इसके बाद वह फिर से डॉक्टर को दवा दिखाने पहुंचे। डॉक्टर ने बताया कि यह बच्चों की दवाएं हैं और इन्हें बदल कर दूसरी लो।
बाहर से दवा खरीदने की दी धमकी
इसके बाद उनकी बहन दवा कक्ष में दवाएं बदलवाने पहुंची तो वहां मौजूद कर्मचारी नाराज हो गया। कर्मचारी ने युवती से दवाई और पर्ची छीन ली। कर्मचारी ने कहा कि बाहर से जाकर दवा खरीदो। इस बात पर उनके बीच कहासुनी हो गई। इस मामले का वीडियो भी वायरल हुआ। बाद में मौके पर पहुंचे होमगार्ड के जवानों ने दोनों को समझाकर मामला शांत करवाया। इसके बाद तीमारदार को दवाइयां बदल कर दे दी गईं।