बहरोड़। गोदाम पर छापा मारकर 40 लाख रुपये कीमत की नशीली दवाएं जब्त की गई है। पुलिस ने इस मामले में एक युवक को भी गिरफ्तार किया है।

यह है मामला

डीएसपी कृष्ण कुमार ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि कस्बे के एक गोदाम में नशीली दवाएं सप्लाई की जा रही हैं। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी और गोदाम में सैकड़ों कार्टन दवाओं से भरे हुए जब्त किए। छापेमारी के दौरान चिकित्सा विभाग और औषधि विभाग की टीम भी साथ में रही।

डॉक्टर चलाता है पूरा रैकेट

पुलिस अधिकारी ने बताया कि नशे के खिलाफ बहरोड़ में यह अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है। पूछताछ में आरोपी युवक से पता चला कि ये सभी नशीली दवाएं बहरोड़ नीमराना में सप्लाई होती थी। इस पूरे रैकेट को एक डॉक्टर चलाता है और कोटपुतली से इन दवाओं को बहरोड़ भेजता था। इसके बाद दवा दुकानों पर उनको सप्लाई किया जाता था।

पकड़ी गई दवाएं प्रतिबंधित

गोदाम से जब्त की गई नशे की सिरप, टेबलेट और महिलाओं के अबोर्शन की दवाएं प्रतिबंधित हैं। डीएसपी ने बताया कि इस पूरे रैकेट में कई लोग शामिल हंै। गिरफ्तार युवक से पूछताछ में कई खास जानकारियां मिली हैं। जल्द ही सभी आरोपियों की धरपकड़ की जाएगी।