नई दिल्ली। नारकोटिक्स सेल ने प्रतिबंधित दवा की तस्करी के आरोप में श्रवण कुमार नामक युवक को गिरफ्तार किया है। तस्कर के पास से 1.80 करोड़ रुपये कीमत की प्रतिबंधित दवाइयां बरामद की गई है। इन दवाओं को कीर्ति नगर स्थित गोदाम में छुपाकर रखा गया था। नारकोटिक्स सेल के डीसीपी राकेश पावरिया ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर इंस्पेक्टर राम मनोहर की टीम ने कीर्ति नगर के कमला नेहरू कैंप स्थित गोदाम में छापा मारा। वहां से 200 से अधिक कार्टूनों में रखी प्रतिबंधित दवा बरामद हुईं। इनकी कीमत 1.80 करोड़ रुपये आंकी गई है। इसके बाद गोदाम मालिक श्रवण कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में आरोपी श्रवण कुमार ने बताया कि उसने गोदाम को पवन अरोड़ा नाम के युवक को किराए पर दे रखा था। इसके साथ ही वह अपने दो वाहनों का प्रयोग इन दवाओं को लाने और ले जाने में करता था। पुलिस अब पवन अरोड़ा सहित गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुट गई है।