सिविल लाइन में गोदाम में नर्सिंग होम संचालित करने का मामला सामने आया है। हिंदुस्तान चाइल्ड के नाम से संचालित अस्पताल में बुधवार को परिजनों ने डॉक्टरों की लापरवाही से मासूम की मौत के बाद जमकर बवाल काटा।

इस मामले में 24 घंटे बीत जाने के बाद भी अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। चौंकाने वाली बात यह है कि कई सालों से नर्सिंग होम एक गोदाम में संचालित किया जा रहा है। इसके बाद भी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी इसे बंद करने के लिए संचालक के खिलाफ कोई सख्त कार्यवाही कर नहीं रहे हैं।

जिला प्रशासन की ओर से नगर मजिस्ट्रेट द्वारा भी इस नर्सिंग होम के संचालन पर डॉक्टर अहमद को दो बार नोटिस जारी किया जा चुका है, लेकिन अब तक नोटिस का जवाब देना भी संचालक ने जरूरी नहीं समझा।

ऐसे अधिकांश मामले में नोटिस भेजने के बाद कुछ दिनों में मामला ठंडे बस्ते में चले जाता है। वहीं मासूम की मौत के बाद पुलिस ने नर्सिंग होम संचालक समेत तीन के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।