बटाला। सेहत विभाग की टीम ने अलीवाल रोड पर एक घर में छापामारी की। ठीम को वहां से कुछ दवाएं बरामद हुई हैं। इन दवाओं के न बिल मिले हैं और न ही इन्हें बेचने का लाइसेंस ही था। इस संबंध में ड्रग इंस्पेक्टर डॉ. जनक राज ने बताया कि विभाग को किसी ने लिखित शिकायत दी थी कि अलीवाल रोड पर एक व्यक्ति के घर में अवैध रूप से दवाएं रखी हैं और वह दवाएं बेचने का कारोबार करता है। शिकायत के आधार पर जब उन्होंने छापामारी की तो उस घर से कुछ दवाएं मिलीं। जांच-पड़ताल करने पर पता चला कि जिस व्यक्ति के घर में दवाएं मिली हैं उसके पास इन दवाइयों को बेचने का कोई ड्रग लाइसेंस नहीं था और न ही दवाओं का कोई बिल था। ड्रग इंस्पेक्टर जनक राज ने बताया कि सेहत विभाग की टीम ने बरामद दवाओं के सैंपल ले लिए हैं। सैंपलों को जांच के लिए खरड़ भेज दिया गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।