नई दिल्ली। आयकर विभाग ने चंडीगढ़ स्थित एक सूचीबद्ध दवा कंपनी और उससे संबंधित पक्षों के चंडीगढ़, दिल्ली और मुंबई में फैले कुल 11 परिसरों में छापेमारी की तथा इसमें 4.29 करोड़ रुपए नकद राशि और 2.21 करोड़ रुपए के आभूषणों को जब्त किए। केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने बुधवार को यह जानकारी दी। उसके मुताबिक आयकर विभाग ने यह कार्रवाई 13 जनवरी को की थी।
सीबीडीटी ने एक बयान में कहा, ”अभी तक 4.29 करोड़ रुपये की नकदी और 2.21 करोड़ रुपये के मूल्य के आभूषण जब्त किये जा चुके हैं। तीन लॉकरों पर भी रोक लगा दी गई है। ”आरोप है कि दवा कंपनी ने अन्य कंपनियों के साथ मिलकर इंदौर में एक बेनामी कंपनी के नाम पर 117 एकड़ बेनामी जमीन खरीदी थी।
बयान में कहा गया है, ”छापेमारी के दौरान पर्याप्त सबूत मिले, जो स्पष्ट रूप से स्थापित करते हैं कि बेनामी कंपनी की कोई वास्तविक व्यावसायिक गतिविधि नहीं है। बेनामी कंपनी के सभी डमी निदेशकों और शेयरधारकों ने भी अपने संबंधित बयानों में स्वीकार किया है कि कंपनी एक शेल कंपनी थी, जिसकी कोई वास्तविक व्यावसायिक गतिविधि नहीं थी।”