चंडीगढ़ पीजीआई में एक बार फिर से आग लगने की घटना सामने आयी है। एडवांस आई सेंटर के बेसमेंट में शॉर्ट सर्किट लगने के कारण सुबह तकरीबन 9 बजे अचानक से आग लग गई।

देखते ही देखते इस आग ने इतना भयानक रुप ले लिया कि चारोंं ओर धुंआ फैलने लगा। खिड़कियों के शीशे तोड़कर मरीजों को बाहर निकालकर पार्किंग एरिया में लाया गया। आग लगने की सूचना मिलने पर फायर सेफ्टी के कर्मचारी मौके पर पहुंचे। आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। अभी राहत और बचाव का कार्य जारी है, वहीं अभी तक किसी भी मरीज के झुलसने की खबर नहीं है।

गौरतलब है कि एडवांस आई सेंटर के बेसमेंट में इलेक्ट्रिकल विभाग का ऑफिस है। यह भी कहा जा रहा है कि एडवांस आई सेंटर की बिल्डिंग आधुनिक तकनीक से बनाई गई है। ऐसे में वहां आग लगने की घटना होना कई सवाल खड़े कर रहा है।

https://x.com/AHindinews/status/1713795524095336674?s=20

अभी 6 दिनों पहले ही पीजीआई के नेहरू अस्पताल में भी भीषण आग लगी थी। जिसमें 400 से ज्यादा मरीजों को रेस्क्यू करके बाहर निकाला गया था।