खरीक, भागलपुर(बिहार)। पुलिस ने पीएचसी परिसर में अवैध ढंग से चाय की दुकान पर बेची जा रही सरकारी दवाइयों का मामला पकड़ा है। थानेदार दुबे देवगुरू ने बताया कि पिछले कई दिनों से सूचना मिल रही थी कि उक्त दुकान में वर्षों से सरकारी दवाइयाँ मनमाने दाम में बिक रही है। जिस पर वे उक्त दुकान पर कार्रवाई करने के लिए फर्जी ग्राहक बनकर पहुंचे। दुकानदार से प्रसव पीड़ा के दौरान होने वाले दर्द को तेज करने की दवा मांगी। उसने मुझे एक इंजेक्शन दिया, जिसमें मात्र 70 रुपया प्रिंट किन्तु उसने सौ रुपए लिए। इसके बाद इर्द-गिर्द मौजूद जवानों एवं पुलिस अफसरों को बुलाकर दुकान में छापामारी की। इस दौरान दुकान से सरकारी सप्लाई वाली विभिन्न कंपनियों की प्रतिबंधित व एक्सपायरी दवाइयां बरामद हुई। इसमें पैरासिटामोल, एन्टीबायोटिक समेत विभिन्न प्रकार की दवाइयां शामिल हंै। बरामद दवाइयों में कुछ नशीली दवाइयां भी होने की आशंका है।