सीतापुर। औषधि विभाग ने क्षेत्र में कई मेडिकल स्टोर पर दबिश दी। जांच में पता चला कि इन मेडिकल स्टोरों पर मानकों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। कई दुकानों पर बिना फार्मासिस्ट के दवा बेचने का मामला सामने आया। ड्रग इंस्पेक्टर ने लहरपुर व नैपालापुर में अवैध रूप से चल रहे चार मेडिकल स्टोर पर कई दवाओं के सैंपल भरे। इन सभी के लाइसेंस निलंबित कर दिए गए है। जिला औषधि निरीक्षक नवीन कुमार ने अवैध रूप से चल रहे मेडिकल स्टोरों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया। ड्रग इंस्पेक्टर ने लहरपुर इलाके के फूलनपुर में मदीना मेडिकल स्टोर की जांच कि तो यहां हर जगह अव्यवस्था ही हावी रही। यहां दवाओं को रखने के लिए फ्रिज भी नहीं था। फूलनपुर के सौरभ व जुनैद मेडिकल स्टोर पर काफी कमियां उजागर हुई। यहां न तो फार्मासिस्ट मिला और न ही दवाओं का रखरखाव करने का सही इंतजाम था। इसके बाद नैपालापुर चौराहे पर आनंद मेडिकल स्टोर पर दबिश दी। यहां भी फार्मासिस्ट नहीं मिले। इस पर डीआई ने चारों मेडिकल स्टोर के लाइसेंस निलंबित कर दिए। यहां पर मिलावट की आशंका को देखते हुए दो कॉस्मेटिक व चार दवाओं के नमूने भी लिए गए। इनको जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिया गया है