बलोसरा (राजस्थान)। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के निर्देशानुसार खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजय शर्मा, चिकित्सा अधिकारी प्रभारी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खंडप डॉ. नरेन्द्र सिंह राजपुरोहित व औषधि नियंत्रण अधिकारी दिनेश जांगिड़ ने खंड सिवाना क्षेत्र में नीम-हकीम व झोलाछाप के खिलाफ कार्रवाई की गई व उनकी दुकान को सील किया गया था।
सिवाना में बिन्द्रवती हॉस्पिटल में डॉ. पांडे को लिखित में नोटिस दिया गया। सिवाना में एक प्रेक्टिशनर राजू पुत्र अभराम पर भी कार्रवाई की गई, जिससे उसके पास दवाई रखी मिली, जिन्हें टीम द्वारा सीज किया गया। इसी के साथ धारणा गांव में अवैध रूप से प्रेक्टिशनर सजराम विश्नोई की दुकान को सीज किया गया। इन सभी को तीन दिवस के अंदर अपना योग्यता प्रमाण पत्र चिकित्सा विभाग के समुख प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। इस दौरान चिकित्सा टीम के साथ पुलिस जाब्ता भी रहा।