कैथल। जिला नागरिक अस्पताल में ऑपरेशन के इंतजार में भर्ती एक मरीज की टांग को चूहों ने कुतर डाला। इसके बावजूद न तो उस मरीज की सुध ली गई और न ही उसकी टांग का ऑपरेशन किया जा रहा। बताया गया है कि यह मरीज करीब 25 दिनों से अस्पताल में दाखिल था।
जानकारी अनुसार गांव मांडी निवासी मरीज देवीदयाल की गड्ढे में गिरने से टांग टूट गई थी। उसके परिजन इलाज के लिए अस्पताल ले गए। डॉक्टरों ने ऑपरेशन करने की बात कही। मरीज का आरोप है कि 25 दिन बीतने पर भी डॉक्टर उसका ऑपरेशन नहीं कर रहे। डॉक्टरों का कहना है कि अगर ऑपरेशन करेंगे तो उसे हार्ट अटैक आ सकता है, जबकि उसे पहले कभी भी हार्ट से संबंधित कोई बीमारी नहीं है। पीडि़त देवीदयाल ने बताया कि उसकी दूसरी टांग पर घाव बना हुआ है। उस घाव के निकट चूहों ने कुतर लिया। उसने अस्पताल कर्मचारियों को सूचना दी लेकिन उसे न तो मरहम लगाई गई और न ही उसे कोई दवा दी गई। उसे डर है कि उसे चूहों के काटने के कारण यहां कोई और बीमारी न लग जाए। मरीज अपने परिवार में अकेला कमाने वाला है, जिस कारण परिवार के सामने रोजी-रोटी का संकट भी आ खड़ा हुआ है। इस मामले में सिविल सर्जन डॉ. सुरेंद्र नैन का कहना है कि वे अस्पताल के स्टाफ से जानकारी लेंगे। उसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जा सकेगी। वे पता करवाएंगे कि ऑपरेशन क्यों नहीं किया जा रहा। यदि चूहों की समस्या है तो उसका भी निदान करवाया जाएगा।