भावलखेड़ा। पुलिस ने चोरी हुई दवाओं से भरी पिकअप को बरामद कर उसके चालक व हेल्पर को गिरफ्तार किया है। आरोपियों का चालान कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। एसओ जयशंकर सिंह ने बताया कि लखनऊ निवासी दुर्गेश प्रताप सिंह ने 16 मई को थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया था कि उनका चालक लखनऊ के खुर्रम नगर निवासी शुभम तिवारी, हेल्पर हरदोई के थाना शाहबाद निवासी दीपक कुमार पिकअप लेकर निकले थे। पिकअप में तीन लाख रुपए की दवाएं भरी थीं। दवाएं बरेली, मुरादाबाद, संभल के सरकारी अस्पतालों में सप्लाई की जानी थी। हरदोई बाईपास चौराहे पर पिकअप चोरी हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर रौसर कोठी चौराहे से आरोपी शुभम तिवारी व दीपक कुमार को गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जे से दवाएं भी बरामद हुईं। आरोपी दवाओं व पिकअप की सौदेबाजी करने के लिए यहां आए थे। आरोपियों का चालान कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।