लखनऊ। एफएसडीए की टीम ने निजी अस्पतालों की आड़ में बिना लाइसेंस चल रहे मेडिकल स्टोरों पर रेड की। इस दौरान एक अस्पताल संचालक मौके से फरार हो गया। टीम ने उसे नोटिस जारी किया है। वहीं, चार अवैध मेडिकल स्टोर से करीब एक लाख 70 हजार रुपये की दवाएं जब्त की गईं। कार्रवाई के दौरान नकली दवा के शक में आठ सैंपल जांच के लिए लिए हैं।
एफएसडीए की टीम अलग-अलग इलाकों में भेजी गई। दुबग्गा स्थित पायनियर हॉस्पिटल पर पहुंची टीम ने संचालक से मेडिकल स्टोर का लाइसेंस मांगा। टीम को देखते ही अस्पताल संचालक व कर्मचारी वहां से भाग खड़े हुए। टीम ने मेडिकल स्टोर को सीज कर दिया है। टीम का कहना है कि अस्पताल को नोटिस जारी किया गया है। ड्रग इंस्पेक्टरों की टीम ने तेलीबाग, दुबग्गा, कानपुर रोड, बंथरा जुनाबगंज इलाके के छह निजी अस्पतालों पर छापा मारा। टीम को एक अस्पताल में मेडिकल स्टोर नहीं मिला। बाकी अस्पतालों में मेडिकल स्टोर बिना लाइसेंस चलता मिला। दवाएं व सैंपल जब्त कर लिए गए है। ड्रग इंस्पेक्टर बृजेश ने बताया कि अवैध तरीके से मेडिकल स्टोर का संचालन करने वाले अस्पतालों पर जल्द ही मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।