रायपुर (छत्तीसगढ़)। प्रदेशभर में नशीली दवाओं की तस्करी और नशेडिय़ों पर शिकंजा कसते हुए पुलिस ने रायपुर-बिलासपुर में कई जगह छापे मारकर 50 से अधिक तस्करों और नशेडिय़ों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से भारी मात्रा में नशीली गोलियां और सिरप जब्त की गईं। बिलासपुर में दो तस्करों से 1800 से ज्यादा रेक्सोजेसिक और एविल इंजेक्शन की 600 डोज मिलीं।
बता दें कि नशीली दवाओं और अड्डेबाजी के लिए चर्चित बिलासपुर के जरहाभाठा में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की। यहां पप्पू श्रीवास और अविनाश निषाद से 1800 रेक्सोजेसिक व 600 एविल इलेक्शन जब्त किए गए। दोनों जरहाभाठा के जतिया तालाब के आस-पास नशीली दवाओं की तस्करी करते थे। पूछताछ में उन्होंने स्वीकार किया कि वे मध्यप्रदेश से नशे के इंजेक्शन मंगवाते हैं। कटनी निवासी एक व्यक्ति उन्हें नशे वाली दवा सप्लाई करता है। सिरगिट्टी से पुलिस ने 100 एमएल की 32 कफ सिरप जब्त की। यहां भी दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस को सूचना मिली थी कि सिरगिट्टी के तिफरा भैरव बाबा मंदिर के पास नशे के दो कारोबारी बाइक पर घूम रहे हैं। घेराबंदी कर मोहम्मद आरिफ और समीर खान को पकड़ा गया। उनके बैग में फेंसेडिल-टी सिरप की 32 शीशी बरामद हुई।