वाराणसी : ड्रग विभाग की टीम ने वाराणसी के जैतपुरा में स्थित एक मेडिकल स्टोर पर छापा मारा. इस दौरान दो लाख की नकली दवाएं बरामद हुई है। इसमें कुछ प्रतिबंधित दवाएं और फर्जी मोहर भी बरामद हुआ है।

यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई है। छापेमारी के दौरान विकास फार्मा से भारी मात्रा में फिजिशियन सैंपल व स्पूरियस दवाएं भी बरामद हुई हैं। सभी दवाओं को जब्त कर 7 सैंपल जांच के लिए भेज दिया गया है।

खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के औषधि निरीक्षक डॉ. एके बंसल ने बताया कि टीम विकास फार्मा के यहां प्रोपाइटर को छापेमारी का प्रयोजन बताकर तलाशी की बात कही, तो उसने इनकार कर दिया। इस फर्म के लाइसेंस भी वैध है।

पूछताछ करने पर फर्म मालित क्रय-विक्रय से जुड़े कागजात दिखाने में भी असमर्थ रहा। कार्रवाई दौरान भीड़ जुट गई। मौके पर पाई गई नकली दवाएं जब्त करने के साथ ही सात सैंपल सील-मुहर किए गए।