PM Modi: पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने बुधवार को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा का जवाब दिया। इस दौरान उन्होंने सरकार के द्वारा चलाई जा रही अन्य योजनाओं के साथ औषधि पर भी चर्चा की। पीएम मोदी ने कहा, जनऔषधि स्टोर आज देश में आकर्षण का केंद्र हैं।  जो दवाई बाहर 100 रुपए में मिलती हैं, वह जनऔषधि स्टोर पर 10 रुपए में मिल जाती है। जनऔषधि केंद्र से मध्यम वर्ग परिवारों का पैसा बचा है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने मध्यम वर्ग की ईमानदारी को पहचाना। समय की मांग है कि अब हम समय नहीं गवां सकते।

PM Modi

भारत ने दुनिया का सबसे बड़ा वैक्सीनेशन अभियान चलाया : PM Modi

पीएम मोदी ने कहा,  इस कोरोना काल में मेड इन इंडिया वैक्सीन तैयार हुई। भारत ने दुनिया का सबसे बड़ा वैक्सीनेशन अभियान चलाया और इतना ही नहीं अपने करोड़ों नागरिकों को मुफ्त वैक्सीन के टीके लगाए।  150 से अधिक देशों को इस संकट के वक्त दवाईयां और वैक्सीन पहुंचाई। आज विश्व के कई देश हैं जो वैश्विक मंच पर भारत की इस सहायता के लिए धन्यवाद दे रहे हैं। भारत का गौरव गान करते हैं। दुनिया के दूसरे देश अपनेवैक्सीन  का सार्टिफिकेट भी नहीं दे पाते थे लेकिन आज हमारे देश में वैक्सीन का सार्टिफिकेट हमारे मोबाइल फोन पर मिनटों में मौजूद हैं। हमने पूरी दुनिया को अपनी ये ताकत दिखाई है।

https://twitter.com/mansukhmandviya/status/1623305168203948032?s=20&t=xE6ruF0RbfCy-sfUVATX-g

मां-बहनों को सैनेट्री पैडे्स दिए गए 

पीएम मोदी ने कहा,  मां सशक्त होती है तो पूरा परिवार सशक्त होता है। हमें माताओं-बहनों की सेवा करने का सौभाग्य मिला है। हमारी माताएं बहनें दूर दूर तक पानी लेने जाती थीं। उनका जीवन आसान करने के लिए सरकार ने उनको सैनेट्री पैड्स दिए गए।

फर्जी डॉक्टर की डिग्री का विदेशी कनेक्शन

https://medicarenews.in/news/35593