छिंदवाड़ा (मध्य प्रदेश)। मॉर्चुरी में पोस्टमार्टम के लिए तैयार एक मुर्दे ने स्वीपर का हाथ पकड़ लिया। जी हां, ऐसा ही हैरान कर देने वाला एक मामला सामने आया है।
जानकारी अनुसार परासिया के मोआरी में एक दुर्घटना के दौरान कुछ लोग घायल हो गए थे। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने एक घायल युवक को मृत घोषित कर दिया। परिजनों को इस पर यकीन नहीं हुआ। इसी दौरान युवक को नागपुर के अस्पताल में रेफर कर दिया गया, जहां एक बार फिर उसे मृत घोषित करते हुए शव को वापस छिंदवाड़ा भेज दिया गया। शव को छिंदवाड़ा अस्पताल की मॉर्चुरी में ले जाया गया, जहां उसका पोस्टमार्टम किया जाना था। पोस्टमार्टम की सारी तैयारी होने पर डॉक्टर और स्वीपर मॉर्चुरी में पहुंचे लेकिन जैसे ही वे युवक के नजदीक पहुंचे, उसने स्वीपर का हाथ पकड़ लिया।
पहले तो इस घटना से वहां मौजूद डॉक्टर व अन्य हक्के-बक्के रह गए। लेकिन फिर डॉक्टर ने तुरंत युवक को वार्ड में ले जाने को कहा. जहां जांच में युवक की सांसे चलती मिलीं. तत्काल उसका इलाज शुरू किया गया. स्थिति थोड़ी स्थिर होने पर उसे एक बार फिर बेहतर इलाज के लिए नागपुर अस्पताल रैफर कर दिया गया। इस घटना के बाद से युवक के परिजनों में काफी आक्रोश है। वे इसके लिए सीधे तौर पर अस्पताल को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। हालांकि, इस मामले में अस्पताल ने अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।