जयपुर में मिलावटखोरों पर शिकंजा कसता चला जा रहा है एक्पायरी डेट के खाद्य और कॉस्मेटिक सामानों की नई पेकिंग कर कारोबार किया जा रहा है। जिसको लेकर 24 जगहों पर छापे मरे गए है। जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की स्पेशल ब्रांच की सूचना पर ये कार्रवाई की गयी। पुलिस टीम के साथ रसद और मेडिकल विभाग की टीम भी छापामारी में शामिल रही। बतादे कि भांकरोटा व मानसरोवर इलाके में गोदाम से बरामद भारी मात्रा में मिलावटी खाद्य सामग्री बरामद की गयी है। एडिशनल डीसीपी सुलेश चौधरी ने बताया कि पुलिस कमिश्नरेट की स्पेशल टीम को सूचना मिली थी कि जयपुर शहर और प्रदेश के विभिन्न जिलों में एक्सपायरी डेट के खाद्य सामग्री और कॉस्मेटिक आइटमों को कंपनी के रैपर से छेड़छाड़ कर असली और ताजा सामग्री के रुप में फर्जी मैन्यूफेक्चरिंग तारीख लिखकर पैकिंग किया जा रहा है।
इसके बाद इस खराब हो चुके माल को महंगे दामों में बाजार में बेचा जा रहा है। तब मुखबिर की सूचना पर भांकरोटा स्थित एक फैक्ट्री पर छापेमारी की। वहां फैक्ट्री संचालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की। जिसमें मानसरोवर इलाके के मांग्यावास में फैक्ट्री चलाने वाले व्यक्ति से माल खरीदना बताया। तब टीम ने मांग्यावास स्थित फैक्ट्री पर छापा मारा। इस तरह 24 जगहों पर फैक्ट्री और गोदामों पर छापामारी की। जहां से करीब 800 कट्टे मिलावटी आटा, पतंजलि ब्रांड के टमाटर सॉस की 900 कार्टन जब्त किए। इनमें 10 हजार से ज्यादा बोतलें भरी हुई थी। इसके अलावा गो नेचर जल की 400 बोतलों सहित भारी मात्रा में अन्य सामग्री जब्त की गई।