बद्दी। केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) ने ड्रग अलर्ट जारी किया है। जांच के दौरान देशभर में निर्मित 18 तरह की दवाएं गुणवत्ता के आधार पर फेल पाई गई हैं। इनमें जोड़ों का दर्द, मिरगी का दौरा, एलर्जी, बैक्टीरिया का संक्रमण, आई ड्रॉप्स, गैस्ट्रिक, बुखार, दर्द निवारक दवाएं शामिल हैं। गौरतलब है कि सीडीएससीओ ने जुलाई में देश के अलग-अलग राज्यों से 988 दवाओं के सैंपल लिए थे। इनमें से 970 दवाएं गुणवत्ता मानकों पर खरी उतरी हैं, जबकि 18 दवाएं अधोमानक पाई गई हैं। इनका निर्माण महाराष्ट्र, उत्तराखंड, बंगलूर, पंजाब व हरियाणा और हिमाचल प्रदेश के बद्दी स्थित एक दवा उद्योग का नाम भी शामिल है। राज्य नियंत्रक नवनीत मारवाहा ने बताया कि जिस दवा उद्योग की दवा सबस्टैंडर्ड पाई गई हैं, उसे नोटिस थमाते हुए बाजार से संबंधित इंजेक्शन का पूरा बैच हटाने के आदेश जारी किए गए हैं। उन्होंने बताया कि राज्य दवा नियंत्रण प्राधिकरण दवा निर्माता कंपनियों पर पूरी निगरानी रख रहा है, ताकि गुणवत्तापूर्ण दवा निर्माण हो।