नागौर। स्वास्थ्य विभाग ने शहर में कई स्थानों पर झोलाछाप चिकित्सक के क्लीनिक पर छापामारी की। सीएमएचओ के निर्देश पर बीसीएमओ डॉ. धर्मेंद्र कुमार ने अपनी टीम के साथ झोलाछाप चिकित्सक पर कार्रवाई करते हुए 50 तरह की दवाइयां जब्त की हैं। आरोपी को नोटिस भी थमाया गया है। जानकारी अनुसार नावां के सामुदायिक चिकित्सालय के पास लक्ष्मी मेडिकल के नाम से बंगाली चिकित्सक ने क्लीनिक कर रखा है। शिकायत मिलने पर बीसीएमओ धर्मेंद्र कुमार ने अपनी टीम के साथ कार्रवाई की। मौके पर झोलाछाप आलोक कुमार मरीजों का उपचार कर दवा भी बेच रहा था। क्लीनिक पर बायो वेस्टेज मिला, जिससे स्पष्ट हुआ कि बंगाली चिकित्सक लोगों के ड्रिप लगाने व इंजेक्शन लगाने सहित उपचार कर रहा था। आलोक कुमार से लाइसेंस सहित अन्य डिग्रियोंं के बारे में पूछताछ की। उसने एक पुराना फार्मासिस्ट का लाइसेंस दिखाया, जिसकी अवधि 2017 में ही खत्म हो गई थी। वहीं शैक्षणिक योग्यता के दस्तावेज भी नहीं मिले। दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने की दशा में मौके पर मिली दवाइयां जब्त कर ली गई। इसके साथ ही आलोक कुमार को आवश्यक दस्तावेज पेश करने के लिए नोटिस भी दिया गया। बीसीएमओ डॉ. धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि झोलाछाप चिकित्सक लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर आमजन का इलाज कर रहे हैं। इनके खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी तथा आमजन भी ऐसे चिकित्सकों से इलाज कराने से बचें।