हैदराबाद। झोलाछाप डॉक्टर के क्लीनिक पर रेड कर अवैध दवाइयां बरामद करने का मामला प्रकाश में आया है। यह छापामार कार्रवाई टीएस ड्रग्स कंट्रोल एडमिनिस्ट्रेशन के अधिकारियों ने की। क्लीनिक से अवैध दवाइयां भी बरामद कर ली गई हैं।
यह है मामला
टीएस ड्रग्स कंट्रोल एडमिनिस्ट्रेशन के अधिकारियों को अवैध क्लीनिक चलाने की शिकायत मिली थी। शिकायत के आधार पर टीम ने भूपालपल्ली जिले के कटाराम मंडल में एक झोलाछाप डॉक्टर कल्लूरी श्रीनिवास राव के क्लीनिक पर छापा मारा। क्लीनिक से 1.02 लाख रुपये की दवाइयां जब्त कीं गई। इन दवाइयों को आरोपी ने बिना अनुमति के स्टॉक कर रखा था।
यह दवाइयां की बरामद
डीसीए की टीम ने क्लीनिक से एंटीबायोटिक्स, टीबी-रोधी दवाएं, अल्सर-रोधी दवाएं, एनाल्जेसिक और कफ सिरप सहित 59 प्रकार की दवाएं जब्त कीं। आरोपी निजी चिकित्सक होने का दावा करता था। आरोपी अरविंद फस्र्ट एड क्लिनिक चला रहा था।
यह मौजूद रहे
महानिदेशक वी.बी. कमलासन रेड्डी ने बताया कि आरोपी श्रीनिवास राव के पास चिकित्सा संबंधी कोई दस्तावेज नहीं मिले। छापामारी के दौरान वारंगल डीसीए के सहायक निदेशक डॉ. जी. राज्यलक्ष्मी और भूपालपल्ली ड्रग्स इंस्पेक्टर पी. पावनी मौजूद रहे।