नई दिल्ली : पीरामल फार्मा ने ब्रांड टेटमोसोल के लिए प्रचार के लिए बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन के साथ करार किया है।

टेटमोसोल औषधियुक्त साबुन है जो, त्वचा की देखभाल करता है, उसे संक्रमण से बचाता है।

कंपनी दो नए उत्पादों की पेशकश करने जा रही है, जो टेटमोसोल डस्टिंग पॉउडर तथा टेटमोसोल प्लस क्रीम है।

पीरामल फार्मा ने कहा कि वह टेटमोसोल डस्टिंग पॉउडर भी बाजार में उतारकर ब्रांड को और मजबूत कर रही है।

पीरामल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (उपभोक्ता उत्पाद खंड) नीतीश बजाज ने एक बयान में कहा, हम वृद्धि के नए चरण में प्रवेश कर रहे हैं।

हमें खुशी है कि अजय देवगन टेटमोसोल का प्रचार-प्रचार करेंगे और हमारी पहुंच बढ़ाएंगे।