गोपालगंज : बिहार के गोपालगंज के बलथरी चेकपोस्ट पर एक ट्रक से 40 लाख रुपये का कफ सिरप जब्त किया गया है. यह कफ सिरप उत्पाद विभाग द्वारा पकड़ा है.
बिहार पुलिस नशीली दवाओं और कफ सिरप की अवैध बिक्री लेकर काफी मुस्तैद है. नशे के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है.
ट्रक पर 15680 बोतल कफ सिरप लोड था. बताया जाता है कि कफ सिरप की यह खेप यूपी से असम ले जाया जा रहा था.
ड्रग विभाग भी अपने स्तर से जांच कर रही है. गोपालगंज के ड्रग इंस्पेक्टर को भी बुलाया गया.