रुपईडीहा (बहराइच)। औषधि विभाग, एसएसबी व पुलिस की संयुक्त टीम ने भारत-नेपाल सीमा पर दवा की तस्करी करने के मामले में नेपाली युवक को गिरफ्तार किया है। युवक के पास से ट्रेमाडाल नारकोटिक्स दवा बरामद हुई है, जिसकी कीमत एक लाख 32 हजार बताई जा रही है।
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के निरीक्षक राजू प्रसाद को सूचना मिली कि एक नेपाली युवक भारी मात्रा में ट्रेमाडाल नारकोटिक्स की दवा लेकर नेपाल जा रहा है। इस पर औषधि निरीक्षक ने स्थानीय पुलिस व एसएसबी की टीम के साथ भारत-नेपाल सीमा पर रायबोझा चौकी के निकट गहन छानबीन शुरू कर दी। इस दौरान रूपईडीहा से एक युवक भारी मात्रा में दवा की खेप लाता दिखाई दिया। टीम ने युवक को रोककर जांच की, तो भारी संख्या में ट्रेमाडाल नारकोटिक्स दवा बरामद हुई। टीम ने बरामद दवा को सीज कर नेपाली युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। औषधि निरीक्षक राजू प्रसाद ने बताया कि युवक नेपाल राष्ट्र के बांके जिले का निवासी बलिराम कान्दू है। सीज दवा की कीमत एक लाख 32 हजार के करीब बताई गई है।