मधुबनी। देशभर में लगातार ठंड का कहर बढ़ता जा रहा है। आम लोगों से लेकर अस्पताल के मरीजों पर भी इसका असर अब देखने को मिल रहा है। ठंड इतनी हो चली है कि बिहार के एक अस्पताल ने नई सुविधा शुरू कर दी है।
मधुबनी के सदर अस्पताल के विभिन्न वार्डो में भर्ती मरीजों के लिए ब्लोअर लगाया गया है। जिससे मरीजों को ठंड से निजात मिल सके। इस फैसले को लेकर अस्पताल प्रबंधक ए मजीद ने बताया कि सदर अस्पताल के प्रसव कक्ष में 2, महिला मेडिकल वार्ड में एक, पुरुष मेडिकल वार्ड में 2, सर्जिकल वार्ड में 2 ब्लोअर मंगलवार को लगाया गए। इतना ही नहीं, अस्पताल में भर्ती मरीजों को कंबल भी उपलब्ध कराए जा रहे है ताकि वो ठंड से बच सके।
सदर अस्पताल की इस पहल की मरीजों ने प्रशंसा करते हुए कहा है कि इससे उनको सर्दी में काफी राहत मिल रही है। कुछ मरीजों ने तो ये तक कहा कि अस्पताल ने ब्लोअर की सुविधा देकर भगवान जैसा काम किया है। अस्पताल प्रशासन ने जानकारी दी है कि गर्मियों में एसी की सुविधा भी आगे चलकर दी जाएगी ताकि यहां आने वाले मरीजों को कम से कम परेशानी का सामना करना पड़े। साथ ही डॉक्टरों ने बढ़ती ठंड को देखते हुए लोगों से अपना ध्यान रखने की अपील भी की।
बता दे कि ठंड बढ़ते ही सदर अस्पताल में कफ कोल्ड, दमा, डायरिया के मरीजों की संख्या में काफी इजाफा हुआ देखने को मिला है। विगत पांच दिनों में आए मरीजों में 40 फीसदी मरीज ठंड से प्रभावित रहे हैं।