अररिया (बिहार)। डाबर इंडिया लिमिटेड कंपनी के नाम पर बनाए जा रहे नकली उत्पाद, खाली डिब्बे व रैपर बरामद होने का मामला सामने आया है। डाबर कंपनी के जांच अधिकारी और पुलिस टीम ने छापामारी कर नकली दवा बनाने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है। यहां डाबर कंपनी के नाम पर नकली दवाइयां तैयार की जाती थीं। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के दौरान उसने फर्जीवाड़े को लेकर कई महत्वपूर्ण जानकारी दी, जिसके बाद दिल्ली से यहां पहुंचे डाबर इंडिया लिमिटेड के प्रमुख जांचकर्ता कुमार दयाशंकर ने थाना में आरोपी युवक पर प्राथमिकी दर्ज कराई और बनाई जा रहीं डाबर कंपनी की दवाइयों को कब्जे में लेकर सीज कर दिया। गिरफ्तार युवक मधुरा दक्षिण निवासी नितेश कुमार मंडल पिता अशोक मंडल शामिल है। जानकारी अनुसार यह युवक नरपतगंज में बाजार में दूध बेचने की आड़ में वर्षों से अपने गिरोह के माध्यम से डाबर इंडिया लिमिटेड की दवा डाबर पुदीन हरा आदि दवा फर्जी सील पैक कर बाजार में बेचता था। इसकी जानकारी कंपनी को मिली तो दिल्ली से डाबर इंडिया लिमिटेड के प्रमुख जांचकर्ता कुमार दयाशंकर अररिया पहुंचे। अररिया एसपी से मिलने के बाद नरपतगंज थाना पहुंचे जहां नरपतगंज थाना से एएसआई ललन कुमार सहित पुलिसकर्मी के सहयोग से उसके दुकान पर छापेमारी की, जहां पर दवा के साथ कारोबारी को भी हिरासत में लिया है।