मेरठ। जिला मेरठ केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन को राष्ट्रीय व प्रदेश स्तर से मान्यता प्राप्त हो गई है। इसकी घोषणा के बाद खैरनगर में महामंत्री रजनीश कौशल के कार्यालय पर बैठक आयोजित की गई। बैठक में कौशल ने बताया कि पिछले महीने गाजियाबाद ब्लू रेडिसन होटल में राष्ट्रीय व प्रदेश कार्यकारिणी की कार्यशाला हुई। इसमें 55 जिलों के अध्यक्ष महामंत्री व कोषाध्यक्ष ने भाग लिया। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि ऑनलाइन से दवा व्यापारियों को हो रही दिक्कत परेशानी हो रही है। उन कंपनियों को चेतावनी दी जो डायरेक्ट डॉक्टर, नर्सिंग होम व रिटेलरों को माल बेच रही है। जिला स्तर के संगठन से तालमेल बनाते हुए होलसेलर व स्टॉकिस्टों का ख्याल रखने के लिए कहा। मेरठ जिला केमिस्ट एंड ड्रजिस्ट एसोसिएशन जिला मेरठ को भी प्रमाण पत्र दिया गया, जिसको अध्यक्ष नरेश चंद गुप्ता महामंत्री रजनीश कौशल ने ग्रहण किया।