पटना : बिहार के सिरोही तहसील में एक फर्जी डॉक्टर को गिरफ्तार किया गया है. स्वास्थ्य विभाग ने कार्रवाई करते हुए फर्जी डॉक्टर को पकड़कर कालंद्री पुलिस के हवाले किया.
अधिकारियों को जांच के दौरान पता चला कि डॉक्टर हरीश कुमार नायक के पास कोई डिग्री नहीं है. डॉक्टर बनकर फर्जी तरीके से लोगों का इलाज कर रहा था. कार्रवाई के दौरान ड्रग इंस्पेक्टर ने मेडिकल उपकरण व दवाइयां जब्त कर ली.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि मेर मंडवाड़ा गांव में एक क्लीनिक पर कार्रवाई की. फर्जी डॉक्टर के खिलाफ कालंद्री पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया गया.
सीएमएचओ सीएमएचओ डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि उसके खिलाफ पहले भी शिकायत मिली थी. जिस पर दो-तीन बार कार्रवाई की लेकिन आरोपी भनक लगते ही मौके से फरार हो जाता था.