नई दिल्ली। महिलाओं में प्रसव के बाद होने वाले डिप्रेशन पर काबू पाने के लिए अमेरिका के फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एफडीए) ने पहली बार एक दवा को मंजूरी दी है। इस दवा का नाम जुलरेसो है और इसे इंजेक्शन के जरिए लिया जा सकता है। प्रसव के बाद होने वाले डिप्रेशन को एक गंभीर समस्या माना जाता है। इसकी चपेट में आने वाली महिला खुद के साथ ही अपने बच्चे को भी नुकसान पहुंचा सकती है। एफडीए का कहना है कि इस दवा को क्लीनिकल परीक्षण में कामयाब पाया गया है। इस दवा को मंजूरी मिलने से विश्व के तमाम देशों की महिलाओं को फायदा मिलेगा। भारत में भी प्रसव के बाद इस तरह के मामले बड़ी संख्या में सामने आ रहे हैं। इसकी वजह हॉर्मोन्स में बदलाव के साथ स्ट्रेस भी माना जाता है।