नई दिल्ली। अब माइक्रोफ्लूडिक नामक डिवाइस ईजाद हुई है, इससे कैंसर का प्रभावी इलाज करने में मदद मिलेगी। यह डिवाइस बताएगी कि ट्यूमर के खिलाफ कौन-सी दवा ज्यादा असरकारक होगी। इससे कैंसर के उपचार में तेजी लाने और सही दवा के चयन में मदद मिल सकती है। अमेरिकी शोधकर्ताओं के अनुसार यह डिवाइस आकार में छोटी, बहुपयोगी और इस्तेमाल में आसान है। इसकी मदद से चिकित्सक दवा शुरू करने के बाद रोगी में हाइपोक्सिक सेल्स की प्रतिक्रिया पर नजर रख सकेंगे। यह ट्यूमर सेल्स में ऑक्सीजन की कमी की स्थिति है। हड्र्सफील्ड यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर रोजर फिलीप का कहना है कि कांच या प्लास्टिक से निर्मित नई डिवाइस के विकास से शोधकर्ता यह अनुमान लगा सकेंगे कि दवा के परीक्षण के दौरान कोशिकाओं की कैसी प्रतिक्रिया रहती है। इसके सटीक आकलन से कैंसर के उपचार के लिए सही दवा का चयन किया जा सकता है। इससे मरीज का प्रभावी उपचार तत्काल शुरू करने में मदद मिल सकती है।