अम्बाला छावनी। एफडीए हरियाणा के सभी डीसीओ, एसडीसीओ को राज्य औषधि नियंत्रक डॉ. नरेंद्र आहूजा के प्रयासों से जहां ‘हरियाणा सरकार’ लिखे चौपहिया वाहन चालक सहित मिल गए वहीं लैपटॉप तथा सरकारी मोबाइल भी मिल गए हैं। मोबाइलों के लिए सिम अभी जारी होने हैं। उक्त सभी सुविधाएं मिलने से इन अधिकारियों के निजी खर्चे जैसे पेट्रोल-डीजल, फोन कॉल, इंटरनेट तथा लैपटॉप कम हो गए हैं। ये सभी सुविधाएं अभी तक उनको अपनी जेब से ही करनी होती थी। वहीं ड्राइविंग करने के पश्चात थके शरीर व मन के चलते काम की गुणवत्ता के लिए देर रात या छुट्टी वाले दिन भी कार्यालय के काम में व्यस्त रहते थे। अब वाहन चालक मिल जाने से एक स्थान से दूसरे स्थान तक जाते हुए गाड़ी में बैठे ही कागजी कार्यवाही, ई-मेल व फोन का इस्तेमाल आसानी से कर सकेंगे। दूसरे शब्दों ने कहा जाए तो उन्हें चलते फिरते कार्यालय मिल गए हैं।