कोटा: राजस्थान आयुर्वेद विभागीय चिकित्सक संघ के प्रदेशाध्यक्ष मृगेंद्र जोशी ने डॉक्टरों की हड़ताल के कारण अव्यवस्था से निपटने के लिए तैनात किए आयुर्वेद डॉक्टरों से अपील की कि वे प्रशासनिक दबाव से अविचलित रहते हुए अपनी मौलिक चिकित्सा पद्धति के अनुरूप स्वास्थ्य सेवाएं देने का प्रयास करें।
जोशी ने प्रशासनिक अधिकारियों से आग्रह किया कि आयुर्वेद चिकित्सकों पर पीएचसी, सीएचसी में उपलब्ध एलोपैथिक दवाओं को लिखने का अनौपचारिक दबाव न बनाएं। प्रशासन सीएचसी, पीएचसी पर आयुर्वेद दवाएं उपलब्ध कराने की आपातकालीन व्यवस्था अपने स्तर पर कराए। जोशी ने भरोसा दिलाया कि प्रशासनिक स्तर पर बेशक किसी तरह की अड़चने आड़े आए लेकिन जनता को मिलने वाली स्वास्थ्य सेवाओं में किसी तरह की परेशानी नहीं आने दी जाएगी।