नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल कर डॉक्टरों और नर्सों को डब्ल्यूएचओ के मानक वाली सुरक्षा सामग्री मुहैया कराने की मांग की गई है। इस पर कोर्ट ने केंद्र सरकार से जवाब मांगा है। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई की। सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता को अगले हफ्ते जवाब दाखिल करना होगा। नागपुर की एक डॉक्टर की ओर से याचिका दायर कर कहा गया है कि कोरोना के मरीज का इलाज करते समय डॉक्टर और नर्स को उचित मानक वाले सुरक्षा उपकरण की जरूरत है। अगर इनकी कमी हुई तो डॉक्टर और नर्स वारयस के चपेट में आ सकते हैं। याचिका में कहा गया है कि सरकार का कर्तव्य है कि वह मेडिकल स्टाफ के लिए व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (पीपीई) का इंतजाम करें। सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल कर कहा गया है कि मास्क और सैनिटाइजर को जरूरी वस्तु की श्रेणी में मुफ्त में मिलना चाहिए। सुप्रीम कोर्ट में दाखिल याचिका में कहा गया है कि इसकी कालाबाजारी हो रही है।