भीलवाड़ा। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने मौसमी बीमारियों की रोकथाम के प्रयास करने सहित विभिन्न मांगों को लेकर नगर परिषद आयुक्त व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को ज्ञापन सौंपे। एसोसिएशन के सचिव डॉ. फरियाद मोहम्मद ने बताया कि आयुक्त पदम सिंह नरूका को ज्ञापन सौंपकर मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए शहर में स्वच्छता रखने व बचाव के लिए आवश्यक जानकारी के होर्डिग्स व अन्य माध्यमों से प्रचार प्रसार करने की मांग की गई।
सीएमएचओ डॉ. जेसी जीनगर को सौंपे ज्ञापन में केमिस्ट द्वारा बिना चिकित्सा परामर्श पर्ची के मरीजों को दवा देने पर रोक लगाने की मांग की। आयुष चिकित्सकों द्वारा लिखी जा रही आधुनिक चिकित्सा पद्धति की दवाइयों को लिखने व उपचार पर रोक लगाने, निजी अस्पतालों में आयुष चिकित्सकों की सेवाओं पर रोक लगाने,फिजियोथैरेपिस्ट द्वारा अपने नाम से पहले डॉक्टर की उपाधि के उपयोग को रोकने की मांग की गई।