पलवल। जिला अस्पताल के एक डॉक्टर का फार्मासिस्ट से विवाद हो गया। इस विवाद का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। फोन पर कॉल रिकॉर्डिंग में दोनों एक-दूसरे को ज्यादा भ्रष्टाचारी बता रहे हैं। फार्मासिस्ट देवेंद्र तेवतिया फोन पर कहता है कि डॉक्टर संजय के बारे में सब जानते हैं कि किस तरह से वो फर्जी एमएलआर के केस में फंसे थे। वहीं, डॉ. संजय फोन पर देवेंद्र से कहता है कि वह किसी के लेन-देन में चार लाख रुपए खा गया था। इसके बाद दोनों फोन पर एक-दूसरे से ज्यादा पावरफुल बताने की कोशिश करते हैं और एक दूसरे पर आरोप लगाते हैं। इसके बाद वे गाली-गलोच और एक-दूसरे को मारने तक उतारू हो जाते हैं। बता दें कि करीब दो साल पहले पलवल के जिला अस्पताल में डॉ. संजय सहित कई डॉक्टरों पर पैसे लेकर फर्जी एमएलआर बनाने के आरोप लगे थे। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कई डॉक्टरों को गिरफ्तार किया था।
डॉक्टर संजय को जांच के बाद केस से बाहर निकाल दिया गया और फार्मेस्सिट देवेंद्र तेवतिया पर किसी व्यक्ति से लेनदेन के मामले में चार लाख रुपये नहीं देने का आरोप बताया जा रहा है। इस वायरल ऑडियो के बारे में डॉक्टर संजय ने सफाई दी कि बेवजह ये बात उड़ाई जा रही है। वे दोनों दोस्त हैं और एक-दूसरे के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं चाहते। कुछ अन्य लोगों की वजह से ये बात यहां तक पहुंची है। जो आरोप उन्होने एक दूसरे पर लगाएं हैं वो बेबुनियाद हैं। वहीं, फार्मासिस्ट देवेंद्र तेवतिया ने भी बताया कि उन दोनों के बीच अन्य लोगों ने मिसअंडरस्टैंडिंग पैदा कर दी थी। इसे लेकर फोन पर ये बातचीत आवेश में आकर गाली-गलौच तक जा पहुंची। जो भ्रष्टाचार के आरोप लगाए है, वे बेबुनियाद हैं। उनमें एक-दूसरे के प्रति कोई मनमुटाव नहीं है और सबकुछ सामान्य है।