मॉस्को। अब डॉक्टर का पर्चा दिखाकर मेडिकल स्टोर से कोरोना की दवा खरीद सकेंगे। रूस ने कोरोना वायरस के हल्के और मध्यम लक्षणों वाले मरीजों को ‘कोरोनावीर’ नामक दवा बेचने की मंजूरी दे दी है। अगले हफ्ते से दवा की दुकानों से डॉक्टर के पर्चे पर यह दवा खरीदी जा सकती है। पहले सिर्फ अस्पतालों में भर्ती मरीजों को ही यह दवा देने की मंजूरी दी गई थी। गौरतलब है कि कोरोनावीर आर-फार्मा की दवा है। रूस ने मई में एविफेवीर नामक दवा को भी कोरोना मरीजों को देने की मंजूरी दी गई थी। कोरोनावीर और एविफेवीर दोनों ही फेविपीरावीर के फॉर्मूले पर आधारित है, जिसे जापान ने विकसित किया था और वहां संक्रामक बीमारियों के इलाज में इसका इस्तेमाल किया जाता है। आर-फार्मा ने कहा कि कोरोना के 168 मरीजों पर कोरोनावीर दवा का तीसरे चरण का परीक्षण किया गया। इसके बाद ही इसे मंजूरी मिली है। अस्पताल में भर्ती मरीजों के इलाज में इस दवा के इस्तेमाल की मंजूरी जुलाई में मिली थी। रूस ने स्पुतनिक नामक कोरोना वैक्सीन भी तैयार की है। इसके उत्पादन और वितरण के लिए भारत की डॉ. रेड्डी लैबोरेटरीज के साथ भी करार किया गया है। स्पुतनिक के तीसरे चरण का क्लीनिकल ट्रायल अभी चल रहा है।