अम्बाला। हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने 27 नवंबर 2018 को एमएलए हॉस्टल चंडीगढ़ की डिस्पेंसरी का औचक निरीक्षण किया। वहां रोगियों व चिकित्सकों के बीच कोई भी असमानता नहीं दिखी जिससे चिकित्सक और रोगी की अलग-अलग पहचान हो सके। ऐसे में चिकित्सक वर्ग में डॉ. अपर्णा डाइटिशियन, डॉ. दीपमाला फिजियोथैरेपी तथा सविता फार्मासिस्ट को एप्रन न पहनने के दोष में तुरंत प्रभाव से सस्पेंड कर दिया। स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज का कहना था कि पूरे राज्य में अस्पतालों के अंदर स्वास्थ्य सेवाओं के छोटे से बड़े सेंटर तक स्टाफ व रोगियों की अलग पहचान के लिए स्टाफ को एप्रन पहनना लाज़मी किया हुआ है। ऐसे में आदेशों की अवहेलना किसी भी कीमत पर बदर्रश्त नहीं की जा सकती। विज ने कहा कि भविष्य में भी वे किसी भी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अथवा अस्पताल का औचक निरीक्षण कर सकते हंै।