गुरुग्राम। अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स रैकेट के मामले में दिल्ली से गिरफ्तार तीसरे फार्मासिस्ट से एसआईटी को कई अहम सुराग मिले हैं। इसमें दिल्ली के ही कई अन्य फार्मासिस्टों के नाम सामने आए हैं जो गैरकानूनी तरीके से इस दवा की सप्लाई कर रहे थे। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, इसी फार्मासिस्ट के जरिये पूरा ब्योरा एकत्रित कर उसके नेटवर्क को ध्वस्त किया जाएगा। एसआईटी ने दिल्ली से पकड़े गए फार्मासिस्ट को ड्यूटी मजिस्ट्रेट के सामने पेश कर चार दिन की रिमांड पर लिया गया। एसआईटी ने पकड़े गए दो अन्य फार्मासिस्ट व उसके स्टाफ का भी आमना-सामना करवाकर सवाल-जवाब किए। एसआईटी रेमडेसिविर की कंपनी से तस्करों तक की पूरी सप्लाई चैन खंगाल रही है। इसमें सामने आया है कि बिना बिल के इस वैक्सीन को धड़ल्ले से एक से दूसरे व्यक्ति को बेचा जा रहा था। एसआईटी का कहना है कि इस कार्रवाई के बाद दिल्ली-एनसीआर में इस दवा की हो रही कालाबाजारी रुक गई।