बलिया। नशीली और प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री को लेकर ड्रग विभाग सक्रिय हो गया है। लगातार दवा दुकानों पर छापेमारी करके नशीली और प्रतिबंधित दवाएं जब्त की जा रही है। तो वहीं दूसरी तरफ औषधि निरीक्षक मोहित कुमार ने बृहस्पतिवार को मैरीटार बड़ागांव व मनियर स्थित दवा प्रतिष्ठानों पर छापा मारा। औषधि निरीक्षक ने बिना कैश मेमो के खरीद बिक्री ना करने की हिदायत दी गई। चेताया कि बिना आवश्यक कागजात के दुकान खुली पाई गई तो दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई होगी। बड़ागांव स्थित एक मेडिकल स्टोर से दवा का नमूना जांच के लिए लिया गया है। साथ ही कोरोना के नियमों का पालन करने का निर्देश भी दिया।