श्रीगंगानगर। ड्रग तस्कर को गिरफ्तार कर 2 हजार नशीले कैप्सूल और गोलियां बरामद करने में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने 2 तस्करों से 2 हजार नशीले कैप्सूल, 50 ग्राम अफीम और 25 हजार रुपए बिक्री राशि के बरामद किए हैं।
यह है मामला
एसआई सुनील कुमार ने बताया कि गश्त के दौरान चक 3एलएल की रोही में दो युवकों के पास नशीली दवा होने की जानकारी मिली। इस पर पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी और गांव 15एमएल कालूवाला निवासी कुलदीप सिंह पुत्र महेंद्र सिंह बाजीगर तथा पंजाब के गांव हरिपुरा निवासी रवींद्र कुमार पुत्र सुभाष बिश्नोई को गिरफ्तार कर लिया। दोनों तस्करों के पास से एक बाइक भी बरामद की गई है।
पूछताछ में पता चला कि दोनों आरोपी ये नशीली गोलियां और अफीम श्रीगंगानगर जिले में बेचने के लिए निकले हुए थे। इस दौरान उन्होंने कुछ नशीले कैप्सूल और अफीम भी बेची भी है। उनके पास नशा बिक्री के 25 हजार रुपए भी बरामद हुए हैं। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी है।